सोलन,
रोटरी रॉयल सोलन ने अपना चार्टर प्रेजेंटेशन और पुरस्कार वितरण समारोह सोलन के हिमानी होटल में आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह व पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अरुण मोंगिया और रोटेरियन अजय यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मंच संचालन पायल तोमर, नताशा चौहान और डॉ. सुप्रिया अटवाल ने कुशलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह और असिस्टेंट गवर्नर जोन 2 रोटेरियन अनिल चौहान ने डॉ. कमल अटवाल को कॉलर पहनाकर क्लब के अध्यक्ष और रोटेरियन मनीष तोमर को सचिव के रूप में नियुक्त किया।नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. कमल अटवाल ने अपने संबोधन में कहा कि रोटरी मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था है। उन्होंने बताया कि क्लब इस वर्ष कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम करेगा, जिनमें अंगदान शिविर, कृत्रिम अंग बैंक, 'बेटी है अनमोल' अभियान, नशा विरोधी अभियान, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, रेन बसेरा निर्माण और सोलन के कमर्शियल ड्राइवरों के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन मुख्य प्राथमिकता में रहेगा।
क्लब के सचिव रोटेरियन मनीष तोमर ने में किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि क्लब ने नवजात बच्चियों के लिए बेबी हेल्थ किट वितरित की, हार्टलाइन प्रोजेक्ट चलाया, सर्दियों में कम्बल वितरण, और स्वास्थ्य शिविर जैसे कार्य किए। साथ ही, तारा परियोजना और वृक्षारोपण जैसे अन्य सराहनीय कार्य भी किए गए।
सम्मानित व्यक्तित्व
वेदान्शी शर्मा (12 वर्षीय लेखिका): छोटी उम्र में पुस्तक लिखने की अद्वितीय उपलब्धि के लिए सम्मानित।
कार्तिक शर्मा (गायक): हिमाचल प्रदेश पुलिस ऑर्केस्ट्रा के खाकी लीड सिंगर के रूप में अद्वितीय योगदान के लिए सम्मान।
साहिल राणा (कंटेंट क्रिएटर): "एस गेमिंग" यूट्यूब चैनल के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए सम्मान।
स्वर्गीय श्री विनोद गुप्ता (उद्योगपति): स्वास्थ्य सेवाओं और क्षेत्रीय विकास में योगदान के लिए मरणोपरांत "रोटरी रॉयल उत्कृष्ट सम्मान"।
मुख्य अतिथि का संदेश डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह ने क्लब की सेवा और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी नए सदस्यों—डॉ. अनुभा ओझा, डॉ. सौरभ शर्मा, डॉ. विनोद चौहान, सुबाष चौहान और रजनीश सूद को पिन प्रदान की और उनसे समाजोत्थान और सेवा कार्यों में योगदान की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन अरुण त्रेहन ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन डॉ रीता कालरा, रोटेरियन अतुल टांगरी, रोटेरियन रोहित करोल, रोटेरियन मनोज कोहली, जितेन्द्र भल्ला, देश मित्तर, रमन शर्मा, नंद लाल, वरुण अत्तरी, डॉ. विनय सौम्य, यादव गिरी, डॉ. अकबर यादव, शशांक पुहाजा, सुनील गुप्ता और डॉ. उत्तम चौहान सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।